उम्मीदवार बनाने को लेकर सुमो को आवेदन दिया
कटिहार . कटिहार दौरे पर आये पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भाजपा अनुसूचित जन जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष तल्लु बासकी ने ज्ञापन सौंप है. आगामी विधानसभा चुनाव में मनिहारी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करने का मांग की है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री मोदी को कहा कि मनिहारी विधानसभ एसटी कोटा अंतर्गत […]
कटिहार . कटिहार दौरे पर आये पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भाजपा अनुसूचित जन जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष तल्लु बासकी ने ज्ञापन सौंप है. आगामी विधानसभा चुनाव में मनिहारी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करने का मांग की है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री मोदी को कहा कि मनिहारी विधानसभ एसटी कोटा अंतर्गत सुरक्षित है. वहीं 1998 से भाजपा में सक्रिय भूमिका भी निभाते आ रहे हैं.