कटिहार. डीएस कॉलेज के 46 विद्यार्थी सीआइए परीक्षा में शामिल नहीं हाेने के कारण स्नातक सेमेस्टर द्वितीय की परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये है. छात्रों के बार-बार कॉलेज प्रबंधन से सीआइए परीक्षा लिये जाने के आग्रह के बाद विवि के निदेश के इंतजार में ठोस कदम नहीं उठाने के कारण इन सभी विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. विवि परीक्षा विभाग द्वारा बार-बार डीएस कॉलेज प्रबंधन को परीक्षा लिये जाने के मौखिक आदेश व द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 के छात्र छात्राओं के लिए 15 जून को फॉर्म भरने के लिए एक अवसर दिये जाने का भी लाभ इन विद्यार्थियों को नहीं मिलने से परेशान हैं. इसको लेकर अखिल भारतीय परिषद के एसडब्ल्यू मेंबर विनय कुमार सिंह से मामले को अवगत कराने के बाद उनके द्वारा पीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय से परीक्षा लिये जाने के आग्रह का कोई भी लाभ नहीं मिल पाया. विनय कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को लगातार दो दिनों से इस मामले से अवगत कराया गया. इसके आलोक में बताया गया कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस मामले में अब तक अवगत नहीं कराये जाने की वजह से इस तरह की परेशानी सामने आयी हैं. मालूम हो कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2024 की सीआइए परीक्षा जून माह में ली गयी थी, जिस दौरान करीब 46 विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने की वजह से वे लोग सीआइए की परीक्षा नहीं दे पायें. छात्रों की माने तो अब उनलोगों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए करीब छह माह इंतजार करना पड़ सकता है. इस मामले को लेकर डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया का कहना था कि जून माह में द्वितीय सेमेस्टर के सभी विषयों की सीआईए ली गयी थी, इसके लिए सभी विषयों के शिक्षकों से सभी छात्रों को सीआईए की परीक्षा में शामिल होने के लिए नोटिस के साथ टेलीफाेनिक स्तर से जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. इसके बाद भी अलग-अलग विषय के करीब 46 विद्यार्थी सीआइए परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2924 की परीक्षा के लिए विवि की ओर से केंद्र और तिथि निर्धारित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है