लो वोल्टेज से बारसोईवासी परेशान

बारसोई . विद्युत विभाग की लापरवाही एवं शिथिलता के कारण लो वोल्टेज बारसोई की नियति बन गयी है. विद्युत उपभोक्ता आस लगाये बैठे है कि अब स्थिति में सुधार होगा. लेकिन बिजली की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है. अभी बारसोई में मात्र तीन से चार घंटा ही बिजली रहती है. उसपर लॉ वोल्टेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:05 PM

बारसोई . विद्युत विभाग की लापरवाही एवं शिथिलता के कारण लो वोल्टेज बारसोई की नियति बन गयी है. विद्युत उपभोक्ता आस लगाये बैठे है कि अब स्थिति में सुधार होगा. लेकिन बिजली की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है. अभी बारसोई में मात्र तीन से चार घंटा ही बिजली रहती है. उसपर लॉ वोल्टेज के कारण यह बिजली भी सफे द हाथी बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि बारसोई बाजार पोस्टऑफिस के निकट स्थित ट्रांसफॉर्मर में अत्यधिक उपभोक्ताओं के लोड होने के कारण लॉ वोल्टेज की समस्या हो रही है. इससे पहले विभाग के सहायक अभियंता अविनाश कुमार ने इस संबंध में एक सप्ताह में एक नये अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही थी. जो दस दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. अब तो बिजली भी गुल हो गयी है. बिजली के बदतर स्थिति को देखते हुए उपभोक्ता अब आरपार की लड़ाई के मुड में है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिहार सरकार अगर बिजली देने में असमर्थ है तो मोटर खोल कर ले जाये.

Next Article

Exit mobile version