तटबंधों का एसडीओ ने किया निरीक्षण
फोटो-35 कैप्सन-निरीक्षण करते एसडीओ बरारी . बाढ़ की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के तटबंध एवं अपर का विधिवत जायजा लेने पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार व उपसमाहर्ता जयप्रकाश सिंह ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला तटबंध स्पर संख्या 4,5,6,7,8,9,10 सहित स्पर व तटबंध का जायजा लेने के बाद डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि […]
फोटो-35 कैप्सन-निरीक्षण करते एसडीओ बरारी . बाढ़ की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के तटबंध एवं अपर का विधिवत जायजा लेने पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार व उपसमाहर्ता जयप्रकाश सिंह ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला तटबंध स्पर संख्या 4,5,6,7,8,9,10 सहित स्पर व तटबंध का जायजा लेने के बाद डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि स्पर संख्या 10 में बोल्डर फिटिंग एवं तटबंध को समतल कराना अनिवार्य है. इसलिए बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है. बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए तटबंध पर बने घर को हटाये जाने की बात कही.