अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरायी
कटिहार: जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गयी है. स्थानीय सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी, बारसोई, रेफरल हॉस्पीटल बरारी के अलावा प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय हो गयी […]
कटिहार: जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गयी है. स्थानीय सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी, बारसोई, रेफरल हॉस्पीटल बरारी के अलावा प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय हो गयी है.
हर दिन होने वाले मरीजों का ऑन लाइन रजिस्टेशन प्रक्रिया पूरी तरह ठप है. ऑन लाइन रजिस्टेशन प्रक्रि या संजीवनी डाटा ऑपरेटर सेंटर द्वारा होता है. संजीवनी डाटा सेंटर में सोमवार से ताला लटक रहा है. यहीं स्थिति जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई, अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन इकाई की भी है. इन प्रबंधन इकाई मे भी आज से ताला लटक गया है. हालांकि, सिविल सजर्न ने वैकल्पिक व्यवस्था के साथ मरीजों के पुरजा काटने के लिए ए ग्रेड एएनएम को जिम्मेदारी दी है. लेकिन अन्य दिनों की तुलना हड़ताल की वजह से सोमवार को मरीजों का उपचार कम हुआ है.
औसतन कम हुआ मरीजों का इलाज
इस हड़ताल की वजह से अन्य दिनों की तुलना सोमवार को कम मरीजों का उपचार हुआ. हालांकि इलाज के लिए मरीज आम दिनों की तरह ही पहुंचे थे लेकिन मैनुअल पुरजा कटने की वजह से मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ा. ज्यादातर मरीज इंतजार व भीड़ की वजह से लौट गये.