कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू

फोटो संख्या-31 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बाबा नरसिंह स्थान सूजापुर में पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू हो गया. 108 कुंवारी कन्याओं ने कलश में गंगा जलभरकर शोभा यात्रा निकाली. जो गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ क्षेत्र को पवित्र करने का काम किया. सूजापुर पंचायत के गांव में पांच दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या-31 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बाबा नरसिंह स्थान सूजापुर में पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू हो गया. 108 कुंवारी कन्याओं ने कलश में गंगा जलभरकर शोभा यात्रा निकाली. जो गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ क्षेत्र को पवित्र करने का काम किया. सूजापुर पंचायत के गांव में पांच दिवसीय विष्णुमहायज्ञ में 108 कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया है. यज्ञ पवित्र के लिए शिरोमणी बाबा लक्ष्मण दास जी सहित वेदाचार्यो के द्वारा बाईस देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ शुरू किया गया. संयोजक अनिल यादव ने बताया कि महायज्ञ महायज्ञ में प्रवचन संतसंग में श्रद्धालुओं के बैठने, पेयजल, आदि की व्यवस्था पूरी तरह से की गयी है. यज्ञ स्थल पर दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें सज गयी है. 72 घंअे का हरिनाम संर्कीतन भी शुरू किया गया है. महायज्ञ में श्रद्धालुओं यात्रियों को ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. ग्रामीण संगठित होकर महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. कलश यात्रा के दौरान सरपंच शिवकुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद चंद्रशेखर यादव, अरविंद पोद्दार सहित सूजापुर गांव के बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version