किसान सलाहकार व रोजगार सेवकों ने दिया धरना
फोटो संख्या-34 धरना पर बैठे किसान सलाहकार संघ के लोग समेली . प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के आहवान पर एक सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पीआरएस अमिताभ यादवेंदु ने किया. बाद में मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. वही किसान सलाहकारों ने भी अपनी […]
फोटो संख्या-34 धरना पर बैठे किसान सलाहकार संघ के लोग समेली . प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के आहवान पर एक सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पीआरएस अमिताभ यादवेंदु ने किया. बाद में मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. वही किसान सलाहकारों ने भी अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील शर्मा ने किया. जिसमें कुरसेला, बरारी, समेली के किसान सलाहकारों ने भाग लिया. श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बाद में मांगों का ज्ञापन किसान सलाहकारों ने बीडीओ को सौंपा. मौके पर शंभू कुमार, नंदन राज, अरुण कुमार यादव, गणेश कुमार, सुमन झा, गणेश प्रसाद साह, कमलकांत दिनकर, तनवीर आलम, मांगन कुमार, विनित रमन, आरपी, अनिता कुमारी, अजय मंडल, रोजगार सेवक में राजकुमार मंडल, शिवनारयाण मंडल, संजय, अमन कुमार, चंदन सिन्हा, अनिल रजक, राजेंद्र अमन आदि सलाहकार व रोजगार सेवक मौजूद थे.