तूफान ने बारसोई में मचाया उत्पात

फोटो-37,38 कैप्सन, तूफान के बाद हाल बारसोई . सोमवार की शाम आयी भीषण तूफान ने बारसोई में तांडव मचाया. तूफान का असर बारसोई बाजार, मौलानापुर, रघुनाथपुर आदि पंचायतों में तो उतना नहीं रहा परंतु देहाती क्षेत्रों में तूफान ने जमक र उत्पात मचाया. एकसल्ला, बांसगांव, चौंदी, बेलवा, लगवा, भवानीपुर, शिवानंदपुर, दासग्राम, शिकरपुर, विघोर हाट, सुधानी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

फोटो-37,38 कैप्सन, तूफान के बाद हाल बारसोई . सोमवार की शाम आयी भीषण तूफान ने बारसोई में तांडव मचाया. तूफान का असर बारसोई बाजार, मौलानापुर, रघुनाथपुर आदि पंचायतों में तो उतना नहीं रहा परंतु देहाती क्षेत्रों में तूफान ने जमक र उत्पात मचाया. एकसल्ला, बांसगांव, चौंदी, बेलवा, लगवा, भवानीपुर, शिवानंदपुर, दासग्राम, शिकरपुर, विघोर हाट, सुधानी, करणपुर, बसलगांव के घर के छप्पर उड़ गये तोे कई पेड़ पौधे गिरने से बिजली के पोल टूट कर गिर गया. इन क्षेत्रों में बिजली बाधित है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. एक के बाद एक आ रही तूफान एवं प्राकृतिक आपदा से लोग भयभीत है. रात भर लोग पूरे परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे जग कर बिताया. वहीं पेड़ की टहनी गिरने से अनुमंडल पदाधिकारी के आवास गोपनीय कार्यालय को भी क्षति पहुंची है. एसडीओ फिरोज अख्तर बीडीओ राजा राम पंडित सीओ विजय कुमार सिन्हा, सीआई सहित अन्य पदाधिकारी गण क्षेत्र का दौरा कर पीडि़तों का हाल जाना तथा ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. एसडीओ श्री अख्तर ने पीडि़तों की सूची बनाकर मुआवजा देने का आदेश दिये है.

Next Article

Exit mobile version