चिकित्सा पदाधिकारी के स्थांतरण के विरोध में प्रदर्शन

फोटो-41 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, डंडखोरा, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभू चौधरी के तबादला के विरोध में मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कटिहार- सनौली मुख्य पथ पर डंडखोरा स्थित मुस्लिम टोला चौक पर सड़क जाम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

फोटो-41 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, डंडखोरा, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभू चौधरी के तबादला के विरोध में मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कटिहार- सनौली मुख्य पथ पर डंडखोरा स्थित मुस्लिम टोला चौक पर सड़क जाम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख सुरज कुमार साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष बिनोद विश्वास व डंडखोरा मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. चार घंटे चले इस जाम से आवागमन बाधित रहा. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार द्वारा दूरभाष पर दिये आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया. प्रखंड प्रमुख श्री साह ने कहा कि डॉ चौधरी के नेतृत्व में पीएचसी की व्यवस्था काफी अच्छी थी. उसके बदले में विवादास्पद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सहनी को डंडखोरा भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के इसी फैसले का डंडखोरा की जनता विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि डीएम व एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मौके पर उप मुखिया राजकुमार मंडल, तल्लु सोरेण, मंजू हेमब्रम, बिटका हेमब्रम, बाबु राम हेमब्रम, मनोज मंडल, राकांपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार मंडल उर्फ टिंकू नूर मोहम्मद, साबिर खान, नवीन गुप्ता, प्रमोद चौधरी, ललित नारायण मंडल, प्रखंड किसान मंच के अध्यक्ष सुबोध यादव, डंडखोरा विकास मंच के अध्यक्ष विजय झा, माले नेता असगर अली, उप सरपंच सच्चितानंद मंडल, इंतख्वाब आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version