बुद्धिजिवियों ने अच्छे उम्मीदवार की मांग की

कटिहार . शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बुद्धिजिवियों की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता पवन साह ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी माह में होने वाले एमएलसी चुनाव में निगम पार्षद मंजूर खान को यूपीए गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाने का मांग किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

कटिहार . शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बुद्धिजिवियों की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता पवन साह ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी माह में होने वाले एमएलसी चुनाव में निगम पार्षद मंजूर खान को यूपीए गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाने का मांग किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा कि श्री खान छात्र जीवन से ही समाज सेवा के कार्य से जुड़े रहे हैं. वही निगम में पांच बार पार्षद भी रह चुके हैं तथा जिले में हिंदु, मुस्लिम एकता का प्रतीक इनको माना जाता है. क्योंकि एलडब्लूसी सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का आयोजन श्री खान ही करते हैं. बैठक में सुजीत कुमार राय, रामोतार पासवान, दील गौंड, बेचन दास, मुन्ना राजपाल, कंडुल पासवान, लालजी टंडन आदि मौजुद थे.

Next Article

Exit mobile version