सड़क किनारे विद्युत पोल को नहीं हटाया गया
कटिहार . महिला कॉलेज रोड को नाला के साथ पीसीसी सड़क निर्माण कर जीर्णोद्धार तो कर दिया गया. लेकिन, सड़क के किनारे एवं सड़क के दायरे में पड़ने वाले विद्युत पोल व ट्रांसफरमर को अभी तक नहीं हटाया गया है. इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद सह जदयू जिला महासचिव सूरज प्रकाश राय ने जिला […]
कटिहार . महिला कॉलेज रोड को नाला के साथ पीसीसी सड़क निर्माण कर जीर्णोद्धार तो कर दिया गया. लेकिन, सड़क के किनारे एवं सड़क के दायरे में पड़ने वाले विद्युत पोल व ट्रांसफरमर को अभी तक नहीं हटाया गया है. इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद सह जदयू जिला महासचिव सूरज प्रकाश राय ने जिला पदाधिकारी से भेंट कर तत्काल इस कार्य को विद्युत विभाग के द्वारा कराये जाने का अनुरोध किया है. साथ ही एक मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा गया है. इधर जदयू नेता मल्लिक पासवान ने भी बरसात से पहले सलामत नगर क्षेत्र में सड़क एवं नाला निर्माण की मांग जिला पदाधिकारी से भेंट कर की है.