किसानों को नहीं मिला मुआवजा, आक्रोश
कटिहार . सरकारी घोषणा के बाद अब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिलने से उनके भीतर आक्रोश पनप रहा है. उल्लेखनीय है कि अप्रैल व मई 2015 में कई बार चक्रवाती तूफान व बारिश से किसानों का गेहूं , मक्का, आम, आदि को व्यापक नुकसान हुआ था. साथ ही लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुआ […]
कटिहार . सरकारी घोषणा के बाद अब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिलने से उनके भीतर आक्रोश पनप रहा है. उल्लेखनीय है कि अप्रैल व मई 2015 में कई बार चक्रवाती तूफान व बारिश से किसानों का गेहूं , मक्का, आम, आदि को व्यापक नुकसान हुआ था. साथ ही लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुआ था. उस समय राज्य सरकार ने यह घोषणा किया था कि एक सप्ताह के भीतर प्रभावित किसानों का कृषि इनपुट अनुदान की राशि प्राप्त हो जायेगा. लेकिन सरकार के घोषणा के एक माह बाद भी कृषि इनपुट अनुदान की राशि नहीं मिली है. इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है.