डीआरएम ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, कटिहार, रेलवे डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने रेल मंडल अंतर्गत कटिहार से बालूघाट तक अपने विशेष निरीक्षण यान से रेल अधिकारियों के साथ कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. देर शाम निरीक्षण के बाद कटिहार लौटे. इस संबंध में सिनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण के क्रम डीआरएम हरिशचंद्रपुर सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, कटिहार, रेलवे डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने रेल मंडल अंतर्गत कटिहार से बालूघाट तक अपने विशेष निरीक्षण यान से रेल अधिकारियों के साथ कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. देर शाम निरीक्षण के बाद कटिहार लौटे. इस संबंध में सिनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण के क्रम डीआरएम हरिशचंद्रपुर सहित कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण यान से उतरकर साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं को जायजा लिया. उन्होंने बताया कि डीआरएम के निर्देश पर बिना बुकिंग का माल एवं बेटिकट यात्री को पकड़कर जुर्माना भी किया गया. यह अभियान विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर चलाया गया जिससे करीब 30 हजार रुनया जुर्माना वसूला. निरीक्षण के क्रम में सीएमएस अभय सिंह, सिनियर डीएसओ प्रवेज आलम, सिनियर डीएसटी डी प्रमाणिक, सिनियर डीई, आरपीएफ सहायक कमांडेड आरके राय, सीएमआई जितेंद्र सिंह एवं भूषण कुमार, सीटीटीआई प्रभारी आरपी सिंह सहित दर्जनों सुरक्षा बल के जवान व टीइटी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version