profilePicture

स्वास्थ्य संविदा कर्मी की हड़ताल जारी

फोटो-33 कैप्सन-हड़ताल पर डटे रहे संविदा कर्मी बारसोई . बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आहवान पर दस सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य सेवा बाधित रहा. टीकाकरण,प्रयोगशाला, ओपीडी आदि सेवा पर हड़ताल का असर देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

फोटो-33 कैप्सन-हड़ताल पर डटे रहे संविदा कर्मी बारसोई . बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आहवान पर दस सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य सेवा बाधित रहा. टीकाकरण,प्रयोगशाला, ओपीडी आदि सेवा पर हड़ताल का असर देखा गया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी, आशा,ममता, एएनएम व अन्य कर्मी पिछले सात वर्षो से सेवा दे रहे है. जिससे कु पोषण, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्धियां हासिल हुई लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखी कर रही. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर अजय कुमार सिन्हा, जिला सचिव अजय कुमार राय, रोहित कुमार, अंजुम जमील, पवन कुमार, आशा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version