मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
कटिहार . बरात पार्टी द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर चार बरातियों को नामजद किया गया है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि नगर के नयाटोला निवासी प्रमोद साह के साली के शादी दुर्गा स्थान में हो रही थी. नया टोला से आयी बरात […]
कटिहार . बरात पार्टी द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर चार बरातियों को नामजद किया गया है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि नगर के नयाटोला निवासी प्रमोद साह के साली के शादी दुर्गा स्थान में हो रही थी. नया टोला से आयी बरात गोपाल साह के तीन पुत्र एवं एक दामाद द्वारा लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किया. पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.