लो वोल्टेज से लोग परेशान
बरारी . बरारी प्रखंड क्षेत्र में भीषण गरमी के बीच लो वोल्टेज से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली रहने के बावजूद भी पंखा काम नहीं कर रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं में व्यापक आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता फील्ड में काम ही नहीं करते हैं. उनका […]
बरारी . बरारी प्रखंड क्षेत्र में भीषण गरमी के बीच लो वोल्टेज से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली रहने के बावजूद भी पंखा काम नहीं कर रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं में व्यापक आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता फील्ड में काम ही नहीं करते हैं. उनका मोबाइल अकसर स्वीच ऑफ रहता है. जिसके कारण बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर उपभोक्ता सिधा उनसे संर्पक नहीं कर सकते हैं. गरमी में लोगों का दिन का चैन व रोतों की निंद उड़ा कर रख दी है.