कुरूम हाट में कीचड़ व गंदगी से लोग परेशान
कदवा . प्रखंड के कुरूम हाट में अवस्थित पंचायत भवन के आस-पास बने गड्ढे में कीचड़ एवं जलजमाव के कारण आमलोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुरूम हाट के व्यवसायियों एवं हाट आने वाले आमलोगों भी काफी परेशान है. यही नहीं सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना भी दूभर हो […]
कदवा . प्रखंड के कुरूम हाट में अवस्थित पंचायत भवन के आस-पास बने गड्ढे में कीचड़ एवं जलजमाव के कारण आमलोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुरूम हाट के व्यवसायियों एवं हाट आने वाले आमलोगों भी काफी परेशान है. यही नहीं सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना भी दूभर हो रहा है. लोग संक्रमण के होने वाले खतरे से भयभीत हैं. बिझड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, समिति सदस्य उपेंद्र नाथ चौधरी, कुस्म हाट निवासी सूरज कुमार शर्मा, मो आजाद, राजू चौधरी, मुन्ना चौधरी, गुलाम सरवर, मुसरफ मुन्तसीर, पूर्व मुखिया मो मासूद आलम आदि ने बताया कि कुरूम हाट में उक्त स्थिति वर्ष में हर माह बना रहता है. जिससे यहां के व्यवसायी और आम उपभोक्ता परेशान है. जबकि कई पंचायतों का मुख्य हाट कुरूम है.