तेज धूप व गरमी से लोग परेशान

फोटो संख्या-3 कैप्सन-गरमी व धूप से परेशान बच्चे प्रतिनिधि, कटिहार, आग बरसाती धूप व गरमी से शुक्रवार को भी लोग परेशान हुए. मानसून आने में देरी की आ रही खबर से लोगों को गरमी से और जूझना होगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 28 डिग्री रिकार्ड किया गया है. बढ़े तापमान की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या-3 कैप्सन-गरमी व धूप से परेशान बच्चे प्रतिनिधि, कटिहार, आग बरसाती धूप व गरमी से शुक्रवार को भी लोग परेशान हुए. मानसून आने में देरी की आ रही खबर से लोगों को गरमी से और जूझना होगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 28 डिग्री रिकार्ड किया गया है. बढ़े तापमान की वजह से सुबह से ही आग उगलती धूप से लोगों को सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोग घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं. गरमी की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. लोग भगवान से दुआ कर रहें है कि जल्द से जल्द मानसून आये और गरमी से राहत मिले. इस गरमी का असर सबसे अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है. चूंकि इस भीषण गरमी में भी सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. ऐसे में कई ऐसे अभिभावक है जो बच्चों को धूप को देखते हुए स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. धूप की वजह से लोगों का आना जाना भी कम पड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version