बारसोई के विद्युत उपभोक्ताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

फोटो-34 कैप्सन-एसडीओ को ज्ञापन सौंपते लोग प्रतिनिधि, बारसोईबिजली की आंख मिचौनी एवं लौ वोल्टेज से त्रस्त बारसोई बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीओ फिरोज अख्तर को ज्ञापन सौंप कर विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की है. आवेदन में बारसोई बाजार के लोगों ने विद्युत की समस्या का निवारण करते हुए विद्युत स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:04 PM

फोटो-34 कैप्सन-एसडीओ को ज्ञापन सौंपते लोग प्रतिनिधि, बारसोईबिजली की आंख मिचौनी एवं लौ वोल्टेज से त्रस्त बारसोई बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीओ फिरोज अख्तर को ज्ञापन सौंप कर विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की है. आवेदन में बारसोई बाजार के लोगों ने विद्युत की समस्या का निवारण करते हुए विद्युत स्थिति में सुधार की मांग की है. विद्युत उपभोक्ताओं को नेतृत्व कर रहे रोशन अग्रवाल व विनय जैन ने कहा कि बारसोई बाजार पोस्ट ऑफिस के नजदीक दो सो किलो वाट के ट्रांसफॉर्मर से पोस्ट ऑफिस से होते हुए रास चौक तक लगभग एक हजार किलोवाट को उपभोग हो रहा है. जिस कारण लॉ वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. लोगों के बिजली के सारे उपकरण शोभा की वस्तु बन गयी है. उपभोक्ताओं ने विभाग के सहायक अभियंता अविनाश कुमार एवं कनीय अभियंता अखिलेश शर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पदाधिकारी लोड की जांच किये बगैर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ा रहे है. उपभोक्ता की संख्या बढ़ रही है लेकिन ट्रांसफॉर्मर व उसके वाट को बढ़ाने के नाम पर विभाग हाथ खड़ा कर देती है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है. आक्रोशित लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही विद्युत विभाग की यह स्थिति बेहतर नहीं हुई तो बारसोई में विद्युत विभाग के विरुद्ध व्यापक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर रोहित भगत, सुरेश तिवारी, प्रेमनाथ महतो, मुकेश साह, सचिन गुप्ता, राजकुमार साह, श्वेताभ कुमार आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version