पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
बलिया बेलौन . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर सैय्सयद विस्टा सोसाइटी द्वारा बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनीबाड़ी, रैयापुर, माहीनगर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव मुशफिक कमाली ने बताया कि विश्व आज विश्व के सामने सबसे बड़ा संकट पर्यावरण की रक्षा करना है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण असंतुलित […]
बलिया बेलौन . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर सैय्सयद विस्टा सोसाइटी द्वारा बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनीबाड़ी, रैयापुर, माहीनगर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव मुशफिक कमाली ने बताया कि विश्व आज विश्व के सामने सबसे बड़ा संकट पर्यावरण की रक्षा करना है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रही है. जिसका नतीजा है प्राकृतिक आपदा, भूकंप, बाढ़, चक्रवाती तूफान, ठनका गिरना सहित बिन मौसम बरसात है. आवश्यक है कि वार्मिंग ग्लोबिंग से बचाव के लिए पेड़ लगाया जाये. कमेटी के अध्यक्ष शौकत हुसैन ने कहा कि सर सैय्यद विस्टा द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस पौधा रोपण करने का उद्देश्य ही पर्यावरण की रक्षा है. सोसाइटी के द्वारा ग्रामीणों के बीच पौधे का नि:शुल्क वितरण किया गया. वही संस्था के तब्बसुम परवीन ने बताया कि एक वृक्ष की रक्षा करना एक जीवन के बराबर है. कहीं-कहीं बेटी के जन्म पर भी एक पेड़ लगाने की परंपरा है. यही परंपरा इस क्षेत्र के लोगों को अपनाने की जरूरत है. मौके पर सनोवर आलम, हामिद शमसी, खुर्शीद आलम, मिनहाज आलम, मौलाना मेराज आलम, शबाना अंजुम, हाजी मरगुबूल हक, प्रो अबुजर गजाली, जहांगीर, अशरफ, रिजवान आलम, अनवर हुसैन, अफसार आलम, आदि उपस्थित थे.