एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन
कटिहार . शहर के बड़ा बाजार स्थित डॉ अभिषेक कुमार के निजी क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी एवं ऑकुपेशनल शिविर का आयोजन आगामी 7 जून रविवार को किया गया है. इस शिविर में हड्डी एवं नस रोगों से पीडि़त, गर्दन दर्द, कमर दर्द, सायटिका, घुटने के दर्द, लकवा, कंधे के का जाम होना, सीपी […]
कटिहार . शहर के बड़ा बाजार स्थित डॉ अभिषेक कुमार के निजी क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी एवं ऑकुपेशनल शिविर का आयोजन आगामी 7 जून रविवार को किया गया है. इस शिविर में हड्डी एवं नस रोगों से पीडि़त, गर्दन दर्द, कमर दर्द, सायटिका, घुटने के दर्द, लकवा, कंधे के का जाम होना, सीपी के संबंध में उचित सलाह एवं आधुनिक मशीनों के द्वारा रोगियों को नि:शुल्क देखा जायेगा साथ ही उसके बीमारी का इलाज किया जायेगा.