सड़क खराब रहने पर किया हंगामा

आजमनगर . सालमारी- निमौल मलिकपुर के रास्ते गायघट्टा को जानेवाली प्रधानमंत्री सड़क की जर्जर स्थिति से आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियों ने सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए आवागमन को कई घंटे कर बाधित रखा. इसके वजह से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले पथ पर भी आवागमन बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:04 PM

आजमनगर . सालमारी- निमौल मलिकपुर के रास्ते गायघट्टा को जानेवाली प्रधानमंत्री सड़क की जर्जर स्थिति से आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियों ने सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए आवागमन को कई घंटे कर बाधित रखा. इसके वजह से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले पथ पर भी आवागमन बाधित रहा. मौके पर आप नेत्री शाहिदा कुरेशी , बाबुल ने प्रदर्शन कारियों के मांगों को समर्थन करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही इस पथ को दुरुत नहीं किया गया तो निर्णायक आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version