जैसे-तैसे बिजली की हो रही आपूर्ति

बलिया. बलिया-बेलौन क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के बाद बिजली तार पोल टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे बिजली तार जोड़ कर विद्युत सेवा बहाल कि या है. रैयापुर बेनी बाड़ी गांव के लोगों द्वारा बांस के सहारे बिजली तार को लगा कर अपने घर तक बिजली पहुुंचाया गया है. इससे बिजली तार जगह-जगह लटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:04 PM

बलिया. बलिया-बेलौन क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के बाद बिजली तार पोल टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे बिजली तार जोड़ कर विद्युत सेवा बहाल कि या है. रैयापुर बेनी बाड़ी गांव के लोगों द्वारा बांस के सहारे बिजली तार को लगा कर अपने घर तक बिजली पहुुंचाया गया है. इससे बिजली तार जगह-जगह लटक रहा है. बिजली तार इतना नीचे है कि थोड़ी सी असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. गांव के मुसफ्फिक कमाली, हामीद शमशी, गुलाम रसूल, जहांगीर, जमील, जहूर, खुर्शीद आजम ने बिजली विभाग से तार पोल सही तरीके से लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version