आरोपियों के विरुद्ध लूट व जान से मारने को लेकर थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, आजमनगरआजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी अब्दुल लतीफ के घर शनिवार को दबंगों ने दिनदहाड़े जलाने का प्रयास किया और लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीडि़त अब्दुल लतीफ ने आजमनगर थाना में आवेदन देते हुए इमाजुद्दीन उर्फ ढोरिया, नोमान, तंजील, मोहसीन, मुस्तरी, कश्मीरी सहित आधे दर्जन से भी ज्यादा लोगों को नामजद किया है. अपने आवेदन में लतीफ ने उपरोक्त लोगों पर आरोप लगाया कि उन्हें दिनदहाड़े जलाने को लेकर आधा दर्जन से भी अधिक लोग हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस कर घर में तोड़-फोड़ करते हुए पचास हजार नगद व आभूषण लूट कर घर में आग लगा दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच करने का निर्देश एएसआइ आरपी चौधरी को सौंपा है. घटना को छह दिन बीत गये लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. गौरतलब हो कि बारसोई अनुमंडल थाना क्षेत्रों में इन दिनों पुलिस की काफी फजीयत हुई है. अनुमंडल के कचना ओपी थाना क्षेत्र में एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर पुलिस पदाधिकारी की पिटाई तक कर दी और थाना में तोड़-फोड़ की. काफी मुश्किलों के बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप से मामला को शांत कराया गया था जिसमें कचना ओपी प्रभारी को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया. एक अन्य घटना में बलिया पाड़ा में एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने एक एएसआइ अरविंद कुमार को घंटों बंधक बना लिया था फिर भी यह सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रही है. दिनों दिन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
आग में झुलसाने का किया प्रयास
आरोपियों के विरुद्ध लूट व जान से मारने को लेकर थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, आजमनगरआजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी अब्दुल लतीफ के घर शनिवार को दबंगों ने दिनदहाड़े जलाने का प्रयास किया और लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीडि़त अब्दुल लतीफ ने आजमनगर थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement