आउटसोसिंग का कार्य शुरू
कटिहार . सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा आउट सोर्सिंग एजेंसी के बकाये भुगतान को लेकर बिल कोषागार भेजे जाने से आउट सोर्सिंग कर्मी अपना हड़ताल तत्काल स्थगित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर रविवार के अंक में आउटसोर्सिंग से संबंधित खबर प्रकाशित किया है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आकर आउटसोर्सिंग एजेंसी के […]
कटिहार . सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा आउट सोर्सिंग एजेंसी के बकाये भुगतान को लेकर बिल कोषागार भेजे जाने से आउट सोर्सिंग कर्मी अपना हड़ताल तत्काल स्थगित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर रविवार के अंक में आउटसोर्सिंग से संबंधित खबर प्रकाशित किया है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आकर आउटसोर्सिंग एजेंसी के साथ बातचीत किया. रविवार से एजेंसी के द्वारा साफ-सफाई,जेनरेटर, मरीजों का भोजन आदि कार्य शुरू किया गया.