निशुल्क फिजियोथेरॉपी शिविर का अयोजन
फोटो- 9 कैप्सन, शिविर में रोगी का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, कटिहार, डॉ अभिषेक कु मार की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क फजियोथेरेपी व ऑकूपेशनल शिविर का आयोजन बड़ा बाजार स्थित क्लिनिक में किया. शिविर का उद्घाटन मनोज विदासरिया, किरण देवी एवं डॉ अभिषेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में […]
फोटो- 9 कैप्सन, शिविर में रोगी का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, कटिहार, डॉ अभिषेक कु मार की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क फजियोथेरेपी व ऑकूपेशनल शिविर का आयोजन बड़ा बाजार स्थित क्लिनिक में किया. शिविर का उद्घाटन मनोज विदासरिया, किरण देवी एवं डॉ अभिषेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में हड्डी एवं नस रोग, सायटिका, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सीपी, लकवा, इत्यादि बिमारियों से ग्रसित 116 रोगियों का नि:शुल्क इलाज आधुनिक मशीन से किया गया. चिकित्सक श्री कुमार ने बताया कि इन जैसे जैसे समय बीत रहा है लोग मशीनों पर ज्यादा निर्भर करते जा रहे है और लोगों अपनी व्यस्तता के कारण व्यायाम ही नहीं कर पाते है. जिस कारण वे जल्द ही हड्डी रोग से ग्रसित हो जाते है आवश्यक है इन बीमारियों से बचने के लिए व्यायाम अवश्य करे. इस शिविर को सफल बनाने में कुणाल कुमार,दीपक विदासरिया डॉ विवेक कुमार, दीपक कुमार, सत्यनारायण साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.