सांसद ने बरारी विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा

फोटो संख्या-30 कैप्सन-लोगों से मिलते सांसद तारिक अनवर बरारी . सांसद तारिक अनवर ने बरारी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों से समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिलाया. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में बैठ कर कर कटाव पीडि़त परिवारों से भी सांसद श्री अनवर मिले. रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान में कटाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या-30 कैप्सन-लोगों से मिलते सांसद तारिक अनवर बरारी . सांसद तारिक अनवर ने बरारी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों से समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिलाया. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में बैठ कर कर कटाव पीडि़त परिवारों से भी सांसद श्री अनवर मिले. रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान में कटाव पीडि़तों परिवारों ने सांसद से स्थायी निदान के साथ उजड़ने से बचाने की मांग की. दरअसल कटाव पीडि़त रेलवे की जमीन पर रह रहे हें जहां उन्हें भगाया जा रहा है. ऐसे में उनके सामने समस्या खड़ी हो गयी है कि वे आखिर जायें तो कहां जायें. सांसद श्री अनवर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे और मोदी के सपने को चकनाचूर कर देंगे. उन्होंने कहा कि आम लोग महंगाई से त्राहिमाम कर रहे हैं. दाल की कीमत से मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से दाल गायब हो गया है. मनरेगा की स्थिति पूरे देश में चरमरा गयी है. कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. जुमलेबाजी से देश नहीं चलता है. सांसद ने कहा कि मोहना चांदपुर कुंडी घाट पर पूल व सड़क निर्माण का वादा एनडीए की सरकार ने किया था. जनता से वादा कर इसे पूरा नहीं किया गया और अब दोष वर्तमान सरकार पर थोप रहे हैं. जब बिहार में भाजपा व जदयू की संयुक्त सरकार थी तो क्यों नहीं पूल का निर्माण कराया गया. यह मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उठेगा.

Next Article

Exit mobile version