नियमित करने की मांग को लेकर दिया धरना
फोटो-1 कैप्सन-धरना में शामिल सहायक सेवा संघ के लोग कटिहार . समाहरणालय के गेट पर सोमवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ गोप गुट जिला शाखा कटिहार के द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में अनुबंध मानदेय आधारित नियोजन नीति को समाप्त करने तथा कार्यपालक सहायक की सेवा को […]
फोटो-1 कैप्सन-धरना में शामिल सहायक सेवा संघ के लोग कटिहार . समाहरणालय के गेट पर सोमवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ गोप गुट जिला शाखा कटिहार के द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में अनुबंध मानदेय आधारित नियोजन नीति को समाप्त करने तथा कार्यपालक सहायक की सेवा को नियमित करने बकाया राशि का भुगतान करने आदि कई मांग शामिल था. कार्य्रकम अध्यक्षता विकेश ने की. मौके पर जिला सचिव अभिषेक कुमार ने मांगों से संबंधित प्रतिवेदन रखा. धरना प्रदर्शन में महासंघ गोप गुट के मुख्य सरंक्षण शिव चंद्र बैठा, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार साह, जिला सचिव राम मिलन वर्मा ने सरकार के तानाशाही रवैये पर आक्रोश जताया इस अवसर पर सरोज कुमार, अनिल कुमार राम, राजकुमार, मंजूर आलम, शहनवाज आलम, बबीता कुमारी, मिथलेश कुमार, सौरभ कुमार, रूपा कुमारी, सीमा कुमारी, मंजू कुमारी, पुनम कुमारी आदि मौजूद थे.