सड़क निर्माण के लिए लगाया जाम
फोटो-33 कैप्सन-हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलिया बेलौन, स्थानीय बलिया बेलौन से निस्ता तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के स्वीकृत होने के तीन साल बाद भी सड़क नहीं बनने पर आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अंजार आलम ने कहा कि यह सड़क एक दर्जन गांव […]
फोटो-33 कैप्सन-हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलिया बेलौन, स्थानीय बलिया बेलौन से निस्ता तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के स्वीकृत होने के तीन साल बाद भी सड़क नहीं बनने पर आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अंजार आलम ने कहा कि यह सड़क एक दर्जन गांव के हजारों लोगों के यातायात का मुख्य पथ है. सड़क नहीं बनने से हल्की बारिश में ही यातायात पूरी तरह ठप हो जाती है. साल में छह महीने लोगों को 40 किलोमीटर दूरी तय कर बलिया बेलौन व अन्य जगह जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व ही इस सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत किया गया. लेकिन विभागीय पदाधिकारी के उदासीनता के वजह से अबतक योजना जमीन पर नहीं उतर सकी है. मौके पर अंसार, सज्जाद आलम, नजीव, हैदर अली, अतिर्कु ररहमान, जावेद, ताहिर, साहिद, सदम, मनोज सिंह, गणेश सिंह आदि शामिल थे.