मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनशन

फोटो-30 कैप्सन-धरना पर बैठी सेविका व सहायिकाएं प्रतिनिधि, डंडखोराबिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर मंगलवार से स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का दो दिवसीय अनशन सह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जानकी कुजूर व सचिव रानी कुमारी ने किया. परियोजना के हसनगंज व डंडखोरा इकाई के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:05 PM

फोटो-30 कैप्सन-धरना पर बैठी सेविका व सहायिकाएं प्रतिनिधि, डंडखोराबिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर मंगलवार से स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का दो दिवसीय अनशन सह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष जानकी कुजूर व सचिव रानी कुमारी ने किया. परियोजना के हसनगंज व डंडखोरा इकाई के द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं ने राज्य सरकार पर हमला भी बोला. सेविका को तृतीय व सहायिका को चतुर्थ श्रेणी के क र्मचारी घोषित करने एवं उन्हें वेतन भत्ता देने की मांग की गयी है. साथ ही सेविकाओं को आठ हजार व सहायिका को चार हजार रुपया अतिरिक्त मानदेय देने, उम्र सीमा 65 वर्ष करने, सेविका को पर्यवेक्षिका एवं सहायिका को सेविका के पद पर प्रोन्नति करने, उम्र सीमा का बंधन समाप्त करने, कार्य दक्षता के आधार पर समय सीमा पर प्रोन्नति करने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने, सेवा संहिता बनाने, बीमा योजना का लाभ देने, चयन मुक्त सेविका को पुन: बहाल करने, सभी प्रखंड में सबला योजना लागू करने , वर्ष 2012-14 तक के मकान भाड़ा का भुगतान करने, दो सौ रुपया चिकित्सा भत्ता देने, सेविका सहायिका के मृत्यु उपरांत आश्रितों को नौकरी देने आदि विभिन्न मांगों केंद्र में सेविकाओं ने आवाज बुलंद किया. कार्यक्रम स्थल में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह बीडीओ अर्चना गुप्ता पहुंचकर मांग पत्र ग्रहण किया. इस अवसर पर कविता कुमारी, कुमारी प्रीति रानी, विनिता गुप्ता, रानी कुमारी, सरस्वती कुमारी, पूनम कुमारी, अंजुम आरा, अरुणा देवी, ऋतु कुुमारी, मुझफ्फरी यास्मीन सहित अन्य सहायिका व सेविका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version