कटिहार: पारा 42 डिग्री के पार, आम जनजीवन अस्त व्यस्त
फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-गरमी व धूप से परेशान लोग प्रतिनिधि, कटिहारजिले में प्रचंड गरमी व धूप से लोग बेचैन हैं. लोग धूप व गरमी से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद गरमी से राहत नहीं मिल रही है. जिले में मंगलवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान […]
फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-गरमी व धूप से परेशान लोग प्रतिनिधि, कटिहारजिले में प्रचंड गरमी व धूप से लोग बेचैन हैं. लोग धूप व गरमी से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद गरमी से राहत नहीं मिल रही है. जिले में मंगलवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकार्ड किया गया है. आमलोगों का कहना है कि जिस तरह गरमी पड़ रही है इस तरह की गरमी पिछले 10 वर्षों से नहीं पड़ी थी. स्थिति यह हो गयी है कि फैन की हवा भी गरम लग रही है. ऐसे में लोगों को न घर के अंदर चैन है न ही बाहर. बाहर निकलते हैं तो धूप से शरीर जलने लगता है, घर जाते हैं तो वहां पंखा से गर्म हवा निकलती है. ऐसे लोग तेज धूप व प्रचंड गरमी से लोग बेहोश तक हो जा रहे हैं. इस बीच बिजली की आंख मिचौनी से भी लोग परेशान हैं. शहर में फुटपाथ पर दुकानदारी करने वाले लोगों के लिए यह गरमी व धूप कहर बनकर आयी है. सुबह के दस बजते ही उन्हें अपना समान समेटने को विवश होना पड़ रहा है. दोपहर में तो अधिकांश दुकानें बंद हो जा रही हैं. सड़कों पर एक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे हैं. जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती थी, वहां विरानी छायी रहती है.