मांगों के समर्थन में समाहरणालय का किया गया घेराव
फोटो संख्या-4 कैप्सन-घेराव कर आक्रोश प्रकट करते प्रतिनिधि,कटिहारलोजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष कन्हैया पोद्दार व कुर्बान अली के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय का घेराव किया गया. घेराव करने के बाद नेताओं ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञांपन जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा. उपस्थित जनों […]
फोटो संख्या-4 कैप्सन-घेराव कर आक्रोश प्रकट करते प्रतिनिधि,कटिहारलोजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष कन्हैया पोद्दार व कुर्बान अली के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय का घेराव किया गया. घेराव करने के बाद नेताओं ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञांपन जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा. उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री राय ने झूठे वादे व मतलब परस्त नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की . इस मौके पर मुख्य अतिथि लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नीतीश सरकार बेघर लोगों को बसाने की बजाय सड़क पर पहुंचा दिया है. लोग सड़क किनारे व रेल लाईन के किनारे बसने को मजबूर हो ऐसी स्थिति में कटिहार जिला के उत्थान के बारे में सोचना भी पाप है. नीतीश सरकार दलित एवं महादलित लोगों को विभाजित कर शासन चलाना चाहती है. मौके पर युवा नेता प्रशांत कुमार, वकील बांसफोड़, देवनाथ चौधरी, शंकरबांसफोड़, छैला बासंफोड़, मनोज साह, प्रभु दयाल, सुशीला देवी, पुतूल देवी, किरण देवी, पिंकी देवी, रीता देवी, सीता देवी, चंपा देवी, श्याम कुमार, छोटे लाल पासवान, गया र ाम, कंचन देवी, खुशबू आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.