लूट पाट के विरुद्ध मामला दर्ज
आजमनगर . सरकारी शराब दुकान में तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना के बाद महादलित महिलाओं व पुरुषों सहित अज्ञात लोगों पर शराब व्यवसायी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. शराब व्यवसायी के कर्मचारी बिनोद प्रसाद ने सालमारी ओपी को प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में लिखा है कि साजिश के तहत शराब दुकान में […]
आजमनगर . सरकारी शराब दुकान में तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना के बाद महादलित महिलाओं व पुरुषों सहित अज्ञात लोगों पर शराब व्यवसायी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. शराब व्यवसायी के कर्मचारी बिनोद प्रसाद ने सालमारी ओपी को प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में लिखा है कि साजिश के तहत शराब दुकान में घुस कर डकैती, लूटपाट व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन में रेखा देवी, मनोज यादव, सुनील यादव, गणेश यादव, शाकिन नारायणपुर, टुनटून बिन आरती देवी, खोकनी देवी, कारी देवी, कुल्लू देवी, जुली देवी, कुलिया देवी, किसन बीन राय, मोहन बीन, कामेश्वर बीन आदि दर्जन भर से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.