राजद-जदूय के बीच गंठबंधन का स्वागत
कदवा . राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास उर्फ प्रदीप यादव ने राजद-जदयू गठबंधन के तहत आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का स्वागत करते हुए इसे सही निर्णय करार दिया है. राजद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा उनके त्याग को दरशाता […]
कदवा . राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास उर्फ प्रदीप यादव ने राजद-जदयू गठबंधन के तहत आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का स्वागत करते हुए इसे सही निर्णय करार दिया है. राजद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा उनके त्याग को दरशाता है. श्री यादव ने कहा कि जदयू-राजद बिहार में सर्वाधिक सीट लाकर सरकार बनायेगी. इसलिए कि जनता चाहती है. राजद प्रमुख लालू यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन का स्वागत करने वालों में राजद नेता सुरेश यादव, लच्छू हेंब्रम, भोला मंडल आदि शामिल है. इधर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास, मुखिया सुमंत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रवि कुमार साह ने भी उक्त निर्णय का स्वागत किया है.