एसएसए इंप्लाइज यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

फोटो नं. 1 कैप्सन – धरना पर बैठे यूनियन के लोगकटिहार . सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर परिषद कर्मी, कस्तूरबा कर्मी एवं समावेशी शिक्षा कर्मियों की सेवा स्थायी करने एवं वेतनमान व सरकारी सेवक घोषित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 1 कैप्सन – धरना पर बैठे यूनियन के लोगकटिहार . सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर परिषद कर्मी, कस्तूरबा कर्मी एवं समावेशी शिक्षा कर्मियों की सेवा स्थायी करने एवं वेतनमान व सरकारी सेवक घोषित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मांगों में परिषद में संविदा पर कार्यरत कर्मियों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों एवं संसाधन शिक्षकों की सेवा स्थायी की जाय अथवा शिक्षा विभाग सहित सरकार के अन्य विभागों के सृजित पदों के समकक्ष पदों पर सामंजन किया जाय, परिषद के नियमावली की धारा 44, उपधारा 3 (क) में प्रावधानित के आलोक में परिषद कर्मियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया जाय, पिछले पंद्रह-सोलह वर्षों से पटना में जमे कर्मचारी एवं सरकार विरोधी प्रशासी पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त राजेश थरानी को परिषद से हटाया जाय इत्यादि मांग शामिल है. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष रिंकू सिंह, सचिव राम कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष बीके राय, प्रवक्ता रविशंकर शर्मा, मो शमसाद, कनीत कुमार, रतन कुमार, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version