सड़क पर ऑटो लगने से लोग परेशान
कदवा . सोनैली-चांदपुर पीडब्ल्यूडी पथ अंतर्गत कटिहार मोड़ पर अवैधानिक रूप से ऑटो चालकों के जमघट से आम लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार कटिहार मोड़ से कटिहार के लिए नित्य ऑटो चला करती है. जबकि उक्त स्थल पर कोई स्टैंड नहीं है. इसके बावजूद इसके इस स्थल पर ऑटो की भीड़ लगी रहती है. […]
कदवा . सोनैली-चांदपुर पीडब्ल्यूडी पथ अंतर्गत कटिहार मोड़ पर अवैधानिक रूप से ऑटो चालकों के जमघट से आम लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार कटिहार मोड़ से कटिहार के लिए नित्य ऑटो चला करती है. जबकि उक्त स्थल पर कोई स्टैंड नहीं है. इसके बावजूद इसके इस स्थल पर ऑटो की भीड़ लगी रहती है. फलस्वरूप अन्य वाहन चालकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.