आंधी में घर गिरा, चार लोग घायल

फोटो नं. 1 कैप्सन – घायल घर के लोग व उपस्थित जनप्रतिनिधिकटिहार . सदर प्रखंड अंतर्गत दलन पश्चिम पंचायत के फील टोला में बुधवार की रात आयी आंधी में घर गिरने से चार लोग घायल हो गये हैं. बुधवार की रात करीब एक बजे आयी तेज आंधी के कारण मो जमशेद अली का घर गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 1 कैप्सन – घायल घर के लोग व उपस्थित जनप्रतिनिधिकटिहार . सदर प्रखंड अंतर्गत दलन पश्चिम पंचायत के फील टोला में बुधवार की रात आयी आंधी में घर गिरने से चार लोग घायल हो गये हैं. बुधवार की रात करीब एक बजे आयी तेज आंधी के कारण मो जमशेद अली का घर गिर गया. घर गिरने के बाद मो जमशेद अली पत्नी वादेनूर खातून व दो बच्चे को गंभीर चोटें आयी हैं. श्री अली ने बताया कि आंधी आने के समय वे अपने टीन के घर में सोये हुए थे. अचानक आंधी आने से घर चरमरा कर गिर गया. भागने के क्रम में पत्नी और दो छोटे बच्चे समेत मुझे भी गंभीर चोटें आयी हैं. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि डब्ल्यू ने बताया कि घर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है ताकि इनका प्राथमिक उपचार हो सके. वहीं उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का प्राक्कलन करने के लिए अंचल से राजस्व कर्मी तल्लू मरांडी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट अंचल को सौंप दिया है. श्री डब्ल्यू ने कहा कि पीडि़त परिवार बीपीएल परिवार से आते हैं. जल्द ही मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से किया है.

Next Article

Exit mobile version