बच्ची भटक कर पहुंची काढ़ागोला
फोटो नं. 35 कैप्सन-बरामद हुई बच्ची बरारी . काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर डाउन सवारी गाड़ी से पांच वर्षीय बच्ची भटकती हुई रेलवे कर्मी के हाथ लगी. जिसे एसएम पीएम घोष के पास जमा कर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन कटिहार को दी गयी. गुमशुदा पांच वर्षीय बच्ची का नाम रिमझिम कुमारी बताया गया है. चाइल्ड लाइन […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-बरामद हुई बच्ची बरारी . काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर डाउन सवारी गाड़ी से पांच वर्षीय बच्ची भटकती हुई रेलवे कर्मी के हाथ लगी. जिसे एसएम पीएम घोष के पास जमा कर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन कटिहार को दी गयी. गुमशुदा पांच वर्षीय बच्ची का नाम रिमझिम कुमारी बताया गया है. चाइल्ड लाइन कटिहार की टीम के प्रदीप कुमार एवं हीरा देवी ने काढ़ागोला स्टेशन आकर बच्ची को अपने हवाले किया. इसी बीच किसी ने उस बच्ची को देख उसे पहचान लिया और उसके माता-पिता को इसकी सूचना दी. गुमशुदा बच्ची रिमझिम कुमारी को ढुढ़ते हुए उसके पिता पंकज महतो एवं माता ने चाइल्ड लाइन कटिहार के अधिकारी एवं स्टेशन मास्टर से मिल कर पहचान बच्ची बखरी तिवारी टोला दिखा कर बच्ची को अपने घर ले गया.