विधान परिषद की सीट देने की मांग
बरारी . बरारी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ युवा कांग्रेसी तौकीर आलम पटना में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम से लौटने के बाद बताया कि कटिहार से कांग्रेस को विधान परिषद में भागीदारी जरूरी है. कटिहार लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष सह पंजाब प्रांत के विधायक अमरेंद्र सिंह राजा बरारी […]
बरारी . बरारी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ युवा कांग्रेसी तौकीर आलम पटना में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम से लौटने के बाद बताया कि कटिहार से कांग्रेस को विधान परिषद में भागीदारी जरूरी है. कटिहार लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष सह पंजाब प्रांत के विधायक अमरेंद्र सिंह राजा बरारी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी से मिल कर कटिहार से विधान परिषद की सीट देने की अपील की. साथ ही कोशी क्षेत्र की जन समस्याओं, कटाव पीडि़तों, किसानों समस्याओं से अवगत कराते हुए इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्णिया प्रमंडल के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अरविंद सिंह बंटी, बलरामपुर अध्यक्ष मिथुन कुमार, राजीव कुमार, पंकज यादव, मनिहारी के मो सुल्तान, संतोष कुमार, अरविंद यादव सहित कांग्रेसी ने कटिहार सहित कोशी क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों, विस्थापितों की समस्या को जमीनी तौर पर देख कर इसका स्थायी निदान कराने की अपील की है.