झूठा मुकदमा दर्ज कराने का लगाया आरोप
कटिहार. शहर के शहीद चौक स्थित एक सिनेमा हॉल के मालिक प्रभुलाल परमार ने 30 वर्षों से अधिक समय से दुकान चला रहे सतीश कुमार आनंद पर सिविल कोर्ट में धारा 111 (सी) के साथ-साथ भादवि की धारा 120बी/420/406/506 के तहत मामला दर्ज कराया है. पीडि़त सतीश कुमार आनंद ने बताया कि मुझ पर जो […]
कटिहार. शहर के शहीद चौक स्थित एक सिनेमा हॉल के मालिक प्रभुलाल परमार ने 30 वर्षों से अधिक समय से दुकान चला रहे सतीश कुमार आनंद पर सिविल कोर्ट में धारा 111 (सी) के साथ-साथ भादवि की धारा 120बी/420/406/506 के तहत मामला दर्ज कराया है. पीडि़त सतीश कुमार आनंद ने बताया कि मुझ पर जो मामला दर्ज कराया गया वह झूठा है. यह मामला दुकान खाली कराने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह केस सिविल नेचर का है और सिविल केश भी पूर्व में दायर किया हुआ है. ऐसे में आपराधिक मुकदमे में झूठा फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त भवन में करीब एक दर्जन दुकानें किराये पर है. पर सिर्फ मुझ पर ही दुकान खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.