फोटो नं. 5 कैप्सन-हड़ताल पर डटे कर्मी.प्रतिनिधि, कटिहार बिहार शिक्षा परियोजना (बीइपी) कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान कर्मियों ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यों को पूरी तरह ठप रखते हुए कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठे रहे. कर्मियों के हड़ताल से प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूपेण चरमरा गया है. सर्वाधिक परेशानी एसएसए से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यालय को भेजे जाने वाले रिपोर्ट को लेकर रही. वहीं भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालयों में हो रहे शौचालय निर्माण पर भी असर दिख रहा है. क्योंकि 15 जून तक शौचालय निर्माण के लिए राज्य स्तर से समय का निर्धारण किया गया है. सनद रहे कि जिले के लगभग 300 प्रारंभिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण किया जाना है. वहीं विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के हड़ताल के कारण तथा बीइपी कर्मियों के हड़ताल के कारण पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. समावेशी शिक्षा के साधनसेवी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डेन एवं शिक्षिका व रसोइया के हड़ताल के कारण 2000 बच्चियां आवासीय विद्यालय से घर चली गयी हैं. बिहार शिक्षा परियोजना इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार निराला ने बताया कि सरकार के चंद शिक्षा अधिकारियों के हठधर्मिता के कारण नीतीश सरकार की बदनामी हो रही है. यदि स्थिति यही रही तो सरकार को भी दिन गिनने को मजबूर होना पड़ेगा. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि हड़ताल को और तेज करने की जरूरत है. इस मौके पर समावेशी शिक्षा के सुशील कुमार, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका, लेखापाल, अनुसेवी तथा बीइपी के कर्मी उपस्थित थे.
बिहार शिक्षा परियोजना कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी
फोटो नं. 5 कैप्सन-हड़ताल पर डटे कर्मी.प्रतिनिधि, कटिहार बिहार शिक्षा परियोजना (बीइपी) कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान कर्मियों ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यों को पूरी तरह ठप रखते हुए कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठे रहे. कर्मियों के हड़ताल से प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूपेण चरमरा गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement