एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रूप में अशोक अग्रवाल ने भरा परचा

फोटो-6,7 कैप्सन-नामांकन परचा दाखिल करने के बाद एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक तारकिशोर प्रसाद व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय निकाय के विधान परिषद सीट के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्र वार को निर्वतमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

फोटो-6,7 कैप्सन-नामांकन परचा दाखिल करने के बाद एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक तारकिशोर प्रसाद व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय निकाय के विधान परिषद सीट के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्र वार को निर्वतमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के समक्ष श्री अग्रवाल ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इसी के साथ कटिहार सीट के लिए नामांकन का खाता भी खुल गया. श्री अग्रवाल के साथ नामांकन के समय स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, कोढा विधायक महेश पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहा राय आदि मौजूद थे. नामांकन के पूर्व निकली जुलूसनामांकन के पूर्व श्री अग्रवाल ने शहर में जुलूस निकालकर लोगों का अभिवादन किया. जुलूस में भाजपा सहित एनडीए नेताओं के अलावा बड़ी तादाद में पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए श्री अग्रवाल का काफिला मिड़चाईवाड़ी पहुंची वहां से श्री अग्रवाल समर्थक व प्रस्तावक के साथ समाहरणालय पहुंचकर डीएम प्रकाश कुमार के सामने परचा दाखिल किया. पंचायत प्रतिनिधियों का मान सम्मान प्राथमिकता- अशोकनामांकन दाखिल करने के बाद निर्वतमान एमएलसी श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छह वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान व अधिकार के लिए संघर्ष किये. इस बार अगर पंचायत प्रतिनिधियों का आशिर्वाद मिला तो विधान परिषद में न केवल पंचायत प्रतिनिधियों के हक व हकूक के लिए आवाज उठायेंगे. बल्कि त्रिस्तरीय पंचायत को अधिकार संपन्न बनाने के लिए संघर्ष भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version