खाना बनाने के क्रम में झुलसी महिला
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के लालू नगर भोड़ाबाड़ी निवासी एक महिला के झुलसे हुए अवस्था में रविवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देकर महिला का इलाज आरंभ कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पासवान की पत्नी राखी देवी बीती रात […]
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के लालू नगर भोड़ाबाड़ी निवासी एक महिला के झुलसे हुए अवस्था में रविवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देकर महिला का इलाज आरंभ कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पासवान की पत्नी राखी देवी बीती रात खाना बना रही थी उसी क्रम में वह आग के चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस कर वह घायल हो गयी. घायल राखी को उसके पति व अन्य परिजनों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां वह इलाजरत है. नगर थाना पुलिस घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.