आदिवासी महापंचायत ने दिया धरना

फोटो नं. 11 कैप्सन-महापंचायत में शामिल आदिवासी कटिहार . मांगों के समर्थन में सोमवार को समाहरणालय गेट पर बिहार राज्य आदिवासी महापंचायत की ओर से धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व संरक्षक शिवशंकर सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि बिहार में आदिवासी समुदाय की आबादी करीब 70 लाख है. लेकिन भारत सरकार मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 11 कैप्सन-महापंचायत में शामिल आदिवासी कटिहार . मांगों के समर्थन में सोमवार को समाहरणालय गेट पर बिहार राज्य आदिवासी महापंचायत की ओर से धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व संरक्षक शिवशंकर सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि बिहार में आदिवासी समुदाय की आबादी करीब 70 लाख है. लेकिन भारत सरकार मात्र 14 लाख बताती है. भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नवादा जिला में आदिवासी की आबादी 2158 बतायी जा रही है. जबकि इसी जिला में 22658 आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. उन्होंने बिहार में आदिवासी समाज के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. इस अवसर पर फुलमणी हेंब्रम, जगनारायण साह, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र उरांव, रामचंद्र प्रसाद, अनिल उरांव, नथूनी साह, दानिदल हंसदा, सुफल मुर्मू, बिंदू सोरेन, एमजी साह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version