जीआरपी ने समस्तीपुर स्कूल से भागे बच्चों को परिजनों को सौंपा

कटिहार . जीआरपी ने समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के महादेवा के दो बच्चों को स्टेशन से भटकते हुए देख कर उससे पूछताछ कर उसके परिजनों को सुचित कर दिया. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि एसआरपी के निर्देश पर कटिहार स्टेशन परिसर सहित प्लेटफार्म में चेकिंग अभियान चलाया जाता है. उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

कटिहार . जीआरपी ने समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के महादेवा के दो बच्चों को स्टेशन से भटकते हुए देख कर उससे पूछताछ कर उसके परिजनों को सुचित कर दिया. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि एसआरपी के निर्देश पर कटिहार स्टेशन परिसर सहित प्लेटफार्म में चेकिंग अभियान चलाया जाता है. उस दौरान सोमवार को दो बच्चें को प्लेटफार्म पर भटकते देखकर उससे पूछताछ किया गया तो दोनों बच्चे अपना घर समस्तीपुर रोसड़ा के महादेवा निवासी बताया. श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में बच्चों में एक ने अपना नाम सचिन कुमार (10) पिता शंकर मंडल महादेवा निवासी एवं दूसरा शंकर कुमार (9) पिता रामनाराण महतो बताया . दोनों बच्चे सरस्वती विद्या निकेतन रोसड़ा आवासीय विद्यालय के छात्र है. जो कि विद्यालय से भाग कर भटक कर कटिहार पहुंच गये. श्री सिंह ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आते ही दोनों बच्चों को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया जायेगा. अब सवाल उठता है कि किन सुरक्षा व्यवस्था में उनके बच्चे समस्तीपुर से कटिहार पहुंच गये. बच्चों के परिजन तो सोच रहे होंगे कि उनका बच्चा तो हॉस्टल में होगा लेकिन उसे क्या माललूम कि उनके बच्चे समस्तीपुर से दो सौ किलोमीटर दूर कटिहार पहुंच गया होगा. अगर बच्चे किसी गलत हाथ में पड़ जाते तो उनका भविष्य का क्या होता. क्या यही सुरक्षा व्यव्स्था एक आवासीय विद्यालय की होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version