सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल
फोटो नं. 41 कैप्सन-इलाजरत युवक प्रतिनिधि फलका, फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सोमवार की शाम सात बजे अज्ञात ट्रक के ठोकर से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रंगाकोल निवासी अनिरुद्ध कुमार यादव का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों द्वारा जख्मी […]
फोटो नं. 41 कैप्सन-इलाजरत युवक प्रतिनिधि फलका, फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सोमवार की शाम सात बजे अज्ञात ट्रक के ठोकर से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रंगाकोल निवासी अनिरुद्ध कुमार यादव का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों द्वारा जख्मी युवक को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक देख कर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार अमित कुमार की बहन की आज शादी थी. वह शादी के समान खरीदने के लिए फलका गये थे. बाइक से वापसी के दौरान गोविंदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाते ही फलका थाना के दरोगा प्रवीण पासवान, श्रीपत यादव मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गये है.