विद्यालय बंद रहने से ग्रामीणों में आक्रोश
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालगोर बंद रहने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड साधन सेवी गजेंद्र साह ने बताया कि शिक्षक कुद्दुस, बबलू रजक, पूजा कुमारी, संजय कुमार आये थे. प्रधानाध्यापक नहीं आने के कारण विद्यालय नहीं खुला और सभी शिक्षक वापस चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि जब से […]
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालगोर बंद रहने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड साधन सेवी गजेंद्र साह ने बताया कि शिक्षक कुद्दुस, बबलू रजक, पूजा कुमारी, संजय कुमार आये थे. प्रधानाध्यापक नहीं आने के कारण विद्यालय नहीं खुला और सभी शिक्षक वापस चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि जब से प्रधानाध्यापक बने हैं विद्यालय की स्थिति काफी खराब है. एमडीएम लगभग दो माह से बंद है. शिक्षा समिति के सचिव रूना देवी, अध्यक्ष बीबी खातून, ग्रामीण मो शेख, गया कुमार, सज्जाद अली, मो तारिक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जांच करने की गुहार जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है.