बलरामपुर में अल्पसंख्यक को प्रत्याशी बनाने की मांग
बलरामपुर . बलरामपुर विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अल्पसंख्यक को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की. अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मो रकीबूल, मो नसीम, अबूल हयात, मो जाहिद, हाजी मरगुबूल हक, मो जमील अख्तर आदि ने कहा कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र […]
बलरामपुर . बलरामपुर विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अल्पसंख्यक को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की. अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मो रकीबूल, मो नसीम, अबूल हयात, मो जाहिद, हाजी मरगुबूल हक, मो जमील अख्तर आदि ने कहा कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में स्थानीय अल्पसंख्यक को प्रत्याशी बनाये जाने से पार्टी की जीत निश्चित होगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा वर्ष 1998 से ही भाजपा से जुड़ कर अल्पसंख्यक वर्ग को पार्टी से जोड़ रहा है. अब इस क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के लिए भाजपा अछूत नहीं है. पार्टी के प्रति उनके मेहनत-लगन को देखते हुए विधानसभा चुनाव में मो मुजा को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही.