भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन का किया स्वागत
फोटो नं. 36 कैप्सन-स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता कदवा . पूर्व मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन के कदवा आगमन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर रोक कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री पूर्णिया-सोनैली होते हुए बारसोई के लिए रवाना हुए. इस दरम्यान मंगलवार को प्रखंड के चांदपुर, कुम्हड़ी, सोनैली आदि […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता कदवा . पूर्व मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन के कदवा आगमन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर रोक कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री पूर्णिया-सोनैली होते हुए बारसोई के लिए रवाना हुए. इस दरम्यान मंगलवार को प्रखंड के चांदपुर, कुम्हड़ी, सोनैली आदि स्थानों पर भाजपा के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक कर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. श्री शाहनवाज का काफिला जैसे ही लगभग बारह बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी बाजार प्रवेश किया. वहां पूर्व से उपस्थित स्थानीय भाजपा नेता सह भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. इस अवसर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता एवं श्री मेहता के समर्थकों ने शाहनवाज जिंदाबाद, कदवा का विधायक कैसा हो, अशोक कुमार मेहता जैसा हो आदि गगनभेदी नारे लगाये. वहीं सोनैली में कंटिया पंचायत के मुखिया बिहारी लाल बूबना, भाजपा व्यवसायिक मंच के प्रखंड कोषाध्यक्ष विपिन बिहारी साह, अरुण सिंह, गौरव कुमार, अखिलेश मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री मनोज कुमार मंडल आदि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री शाहनवाज को माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूर्व मंत्री श्री शाहनवाज यहां आने का उद्देश्य पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भ्रमण क्षेत्र का कर रहा हूं. बहरहाल श्री शाहनवाज के आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं में काफी उथल-पुथल का माहौल देखा गया.