अग्निपीडि़तों को सहायता मुहैया करायी

फोटो नं. 37 कैप्सन-अग्निपीडि़तों से मिलते फलका . सोमवार को शालेहपुर पंचायत के अनिशगंज अग्निकांड पीडि़तों के मदद के लिए जनप्रतिनिधियों के हाथ बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को समाजसेवी अनिल पासवान, पूर्व मुखिया अनिसुर्रहमान, पूर्व प्रमुख ब्रह्मदेव यादव, पंचायत समिति सदस्य अकिला खातून घटनास्थल पहुंच कर अग्नि पीडि़तों से मिल कर उनके दुख-दर्द सुना. समाजसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

फोटो नं. 37 कैप्सन-अग्निपीडि़तों से मिलते फलका . सोमवार को शालेहपुर पंचायत के अनिशगंज अग्निकांड पीडि़तों के मदद के लिए जनप्रतिनिधियों के हाथ बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को समाजसेवी अनिल पासवान, पूर्व मुखिया अनिसुर्रहमान, पूर्व प्रमुख ब्रह्मदेव यादव, पंचायत समिति सदस्य अकिला खातून घटनास्थल पहुंच कर अग्नि पीडि़तों से मिल कर उनके दुख-दर्द सुना. समाजसेवी श्री पासवान ने अग्नि पीडि़त परिवारों को प्रति परिवार दस मीटर पॉलीथीन, चूड़ा, शक्कर दिया तथा जनप्रतिनिधि ने पीडि़तों से कहा कि आप लोगों को जल्द ही सरकारी मुआवजा दिलाने की कोशिश की जायेगी. वहीं प्रतिनिधियों ने दुख जताया कि अभी तक प्रशासन के कोई लोग अग्नि पीडि़त से मिलने नहीं आये हैं, जो दुखद है. गौरतलब हो कि सोमवार की दोपहर तीन बजे शालेहपुर के अनिशगंज मुहल्ला में अचानक आग लग गयी. जिसमें तीन घर जल कर खाक हो गया था तथा एक घर आग बुझाने में क्षतिग्रस्त हो गया था. इस अग्नि कांड में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया.

Next Article

Exit mobile version